विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में मेडिकल छात्रा पूजा भारती की हत्या के विरोध में साडम में कैंडल मार्च निकाला गया। मौके पर झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
मेडिकल छात्रा पूजा भारती (Medical student Puja Bharti) के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 17 जनवरी को साड़म में सुंडी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने संध्या 6:00 बजे कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च जीरो पॉइंट से शुरू होकर संतोषी माता मंदिर में समापन हुआ। समाजसेवी राजकुमार मंडल एवं मोहन साहू के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की एवं पूजा भारती के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग ।
कैंडल मार्च के बाद भारती की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए, आत्मा की शांति के लिए सभी ने 2 मिनट का मौन रखा। यहां वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बेटियां व महिलाएं इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर रोहित साव, भोला साव, जागेश्वर, रोहित, रीना देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, उषा देवी, गीता देवी, प्रिया कुमारी, तनु कुमारी, मनोज साव, बड़न साव आदि दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।
350 total views, 1 views today