मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में काँवरिये करेंगे जलार्पण
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। सावन माह की तीसरी सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में गंगाजल अर्पण के लिये शिव भक्तों में इस वर्ष काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसे लेकर काँवरियो की सुविधा को लेकर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक दर्जनों सुविधा शिविर लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों (29 एवं 30 जुलाई) में उत्तर वाहनी गंगा का जल सारण जिला के हद में पहलेजा घाट से 2 लाख से अधिक बम काँवर लेकर प्रस्थान कर चुके है।
रास्ते मे हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ (NH 22) के रास्ते में इन कावरियों की सेवा में जगह जगह सेवा शिविर लगाया गया है, जहाँ बम के लिये पाइन का पानी, गर्म पानी, चाय, नास्ता से लेकर खाने की मुफ्त में व्यवस्था है। रात्रि विश्राम और रौशनी की व्यवस्था समाजिक संस्थाओं की ओर से किया गया है। कावरिया मार्ग पर पुलिस भी मुस्तैद है।
बताया जाता है कि बीते 28 एवं 29 जुलाई को पहलेजा घाट से चले कावरियों का जत्था 30 जुलाई को गोरौल, चन्द्रहटी, तुर्की में विश्राम कर रहा है। ये कांवरिया 1 अगस्त को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलार्पण करेंगे। बताया जाता है कि 31 जुलाई को एक लाख डाक काँवर बम सन्ध्या 3 वजे पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा गरीबनाथ को जल अर्पण करेंगे।
227 total views, 1 views today