यूपी की 3 वाहनों की खरीदार पर लगा चोरी कर गाड़ी ले जाने का आरोप

गाड़ी जब्त करने यूपी से पुलिस पहुंची बड़ाजामदा

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। चाईबासा जिला (Chaibasa district) के हद में बडा़जामदा के दिरीबुरु गांव निवासी घनश्याम यादव ने एसपी, एसडीपीओ किरीबुरु को आवेदन देकर उत्तर प्रदेश के कारोबारी व ट्रक मालिक की धोखाधड़ी से बचाने के लिए गुहार लगाई है। दूसरी ओर उक्त गाड़ी कॉ जब्त करने यूपी से पुलिस बड़ाजामदा पहुंच गयी।

बातचीत के क्रम में घनश्याम यादव (Ghanshyam Yadav)) ने 13 अप्रैल को बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से पुरानी वाहनों की खरीद-बिक्री का कारोबार करता रहा है। इसी कारोबार के तहत बड़बिल निवासी अपने एक साथी के साथ जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर गया। वहाँ साहिल ट्रेडर्स के मालिक अब्दुल रब से मुलाकात हुई।

अब्दुल रब ने उत्तर प्रदेश निवासी निलकंठ ट्रेडर्स सह होटल के मालिक राजेन्द्र प्रसाद सिंह से हमारी मुलाकात कराई। राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पास कई ट्रके थी। राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सभी गाडि़यों की खरीद-बिक्री का लिखित अधिकार अब्दुल रब को दे दिया।

इसके बाद हमने वहाँ के न्यायालय में अब्दुल रब से एकरारनामा कर तीन पुराना लाईन ट्रक की खरीद 51 लाख रूपये में की। उक्त 51 लाख रूपये का भुगतान मैं अपने बड़बिल व बडा़जामदा स्थित विभिन्न बैंकों के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग किस्तो में अब्दुल रब के खाते में भेजा।

इसके बाद अब्दुल रब ने अपने वाहन चालकों के माध्यम से खरीदे गये सभी ट्रकों को हमारे साथ बडा़जामदा भेज दिया। अब्दुल रब ने बताया कि सभी गाडि़यों का एनओसी 15/20 दिन में दे दिया जायेगा, लेकिन आज तक एनओसी नहीं दिया गया।

अब हालात यह है कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा हमारे खिलाफ उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी कर ले जाने का एफआईआर करा दिया गया है। उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि हम झारखंड के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बडा़जामदा आ रहे हैं। अपना वाहन ले जाने।

घनश्याम यादव ने बताया की अगर ऐसा हुआ तो हम बर्बाद हो जायेंगे तथा आत्महत्या के अलावे हमारे पास कोई रास्ता नहीं होगा। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने बडा़जामदा ओपी पुलिस से किया, लेकिन शिकायत नहीं लिया गया। तब उन्होंने एसडीपीओ किरीबुरु एवं एसपी चाईबासा को आवेदन पुरे प्रमाण के साथ देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घनश्याम का कहना है कि हमारे द्वारा अब्दुल रब के खाते में भेजे गये 51 लाख रूपये की जाँच की जाये तथा अब्दुल से हमें पुरा पैसा दिलाकर अपना वाहन वह ले जाये। बिना पैसा मिले हम तीनों वाहन को नहीं जाने देंगे।

 354 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *