जीएफसी जूनियर गुवा ने फाइनल में बाजी मारी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। बिरसा जयंती को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बीटी क्लब बायहातु -छोटानागरा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर के 16 टीमो ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार खेल प्रतियोगिता के ग्रुप ए से टीम सरना क्लब बुंधू, केसी ब्रदर्स एफसी, जेएसआर गुवा, केडी बॉयज, जूनियर एफसी, हार्ड शूटर, रेड जोन, और जीएफसी जूनियर गुआ के साथ ही ग्रुप बी की टीम में पुर्ती ब्रदर्स 1932, सैंडिल ब्रदर्स, पुर्ती हरमनोस गुवा, हरमनोस रितेश, स्मार्ट बॉयज एचबीएस, जनता गरज, मार्डी एफसी गोयरा और मनोहपुर एफसी टीम शामिल रही।
सभी टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें ए ग्रुप से टीम जीएफसी गुवा एवं बी ग्रुप से टीम पूर्ती ब्रदर्स गुवा ने फाइनल में अपना जगह बना ली। इस तरह दोनो टीमों के बीच फाइनल में जोरदार मुकाबला देखने को मिला। दोनो टीमों ने खेल के दौरान एक दूसरे को कोई भी गोल नहीं कर पाया और पेनाल्टी सुट से फैसला लिया गया। जिसमें जीएफसी जूनियर गुवा ने फाइनल में बाजी मार ली।
जानकारी के अनुसार इस फुटबॉल खेल में प्रथम पुरस्कार 12,000, द्वितीय 10,000 तथा तृतीय 8,000 प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार 5,000 हज़ार दिया गया। खेल मे मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर के पूर्व जिला पार्षद बामिया मांझी और क्षत्रीय समाजसेवी सोना राम मांझी खासतौर से उपस्थित थे। यहां डीएवी गुवा के पाँच युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
मौके पर रेफरी की भूमिका एक्सरील कन्डूलना, विकास जोजो, लक्षमण बोदरा एव प्रदीप माँझी ने निभाई। इस अवसर पर दर्जनो खेल प्रेमी व खिलाड़ियों के साथ गुवा रेफरी हरीश पूर्ति बतौर सहयोगी उपस्थित रहे।
172 total views, 1 views today