मेधावी टॉपर छात्र प्रीतीश एआई इंजीनियरिंग व् सीएस कर देश की सेवा करना चाहता है

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। इंसान में अगर मेहनत करने की सही चाहत हो तो सदैव सफलता उसके कदम चूमती है।

पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार शिव मंदिर के सामान्य पुजारी प्रभात पाणिग्रही के पुत्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के शिव भक्त छात्र प्रीतीश पाणिग्रही ने कमाल कर दिखाया है। डीएवी गुआ से कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय में 93 प्रतिशत प्राप्तांक से उतीर्ण विद्यालय टॉपर छात्र प्रीतीश ने 14 मई को बताया कि वह अभियंता बन देश की सेवा करना चाहता है।

गुवा बाजार क्षेत्र के शिव मंदिर पुजारी प्रभात पाणिग्रही एवं माता झरना पाणिग्रही के पुत्र प्रीतीश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के साथ शिक्षा के स्तंभ डीएवी, गुवा के शिक्षकों को मानते हुए कहा कि मेरे गुरु ही मेरे आदर्श रहे हैं, जिन्होंने हर कठिन परिस्थिति में मेरी मदद की एवं ऊँची मुकाम पर पहुँचने के लिए मागदर्शन दिया है।

वह एआई इंजीनियरिंग के साथ सीएस बन अपने माता पिता और अपना ख्वाब पूरा करना चाहता है। वह अपने पिता की तरह भगवान शिव की अनन्य भक्ति में रुची रख कई मंत्रों का आकर्षक ढंग से उच्चारण कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर देता है।

छात्र प्रीतीश पानीग्रही सेल गुवा के वरीय चिकित्सक डॉ विप्लव दास को अपना प्रेरणा स्रोत मानता है, जिन्होंने उसे अध्ययन के नसीहत के साथ बेहतर अध्ययनरत पुस्तको को उपलब्ध कराते रहे है।

छात्र प्रीतीश दो वर्ष पूर्व भी केन्द्रीय माध्यमिक कक्षा दशम सीबीएसई संचालित बोर्ड परीक्षा में 93.6 प्रतिशत से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय टॉपर रह चुका है। तब विद्यालय के प्रार्थना सभा में स्कूल के पूर्व प्राचार्य दिवंगत डॉ मनोज कुमार ने 1000 बच्चों के बीच गुलाब का फूल से सम्मानित व विद्यालय का विजेता गुलाब सम्मान से सम्मानित किया था।

वर्तमान प्राचार्या उषा राय ने कहा कि छात्र प्रीतीश ने कक्षा दशम एवं द्वादश टॉपर के रूप मे एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अगला गुलाब सम्मान उसी छात्र को मिलेगा जो मेधावी व मेहनतकश प्रीतिश के रिकॉर्ड को तोड़ेगा।

इस अवसर पर छात्र प्रीतीश ने कहा कि विद्यालय का टॉपर बनने पर उसे गर्व है। सच्चाई यह है कि शुरू से ही मेहनती एवं लग्नशील छात्र प्रीतिश की सफलता को विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों ने भी तहे दिल से सराहा है तथा इस बात पर गर्व महसूस किया है कि निरंतर किया गया सच्चा मेहनत व प्रयास सदैव सार्थक होता है।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *