प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। गुजरात कॉलोनी चास स्थित जैन भवन परिसर में 30 मार्च को जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर (Organized blood donation camp) जैन समाज द्वारा तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया था।
सभी ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक (Red Cross Society Blood Bank) द्वारा जैन समाज से रक्तदान शिविर के आयोजन की अपील किया गया। संपूर्ण जैन समाज ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर योगदान दिया और जैन समाज की महिलाओं ने भी इस शिविर में अपनी सहभागिता दिखाते हुए रक्तदान किया।
आयोजित शिविर में काजल बेन, नताशा जैन, स्नेहा जैन, मितुल सिंगवी, केतन मेहता, आलोक जैन, राहुल सेठ, मनीष रामपुरिया, सुभम चोपड़ा, सिद्धार्थ चोरड़िया आदि ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर इसे सफल बनाया।
शिविर में किरण भाई बताविया, अंकित चोपड़ा, डॉक्टर यू मोहंती, विनय वैद्य, चंदन बांठिया, संजय शर्मा, जितेंन कुंडलिया, केविन बताविया आदि का प्रमुख सहयोग रहा।
शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जैन समाज हमेशा की तरह इस बार भी अपने सामाजिक दायित्व को निर्वाह करने में पूरी तरह सजग था। समाज द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
325 total views, 1 views today