प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भाजपा (BJP) उपरघाट मंडल के कार्यकर्ताओं ने 16 जुलाई को बेरमो में नवपदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर नूतन मोदी को उनके कार्यालय कक्ष में गुलदस्ता देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा उपरघाट मंडल उपाध्यक्ष रवि शंकर साव ने कहा कि बेरमो क्षेत्र की नवपदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर काफी तेज तर्रार एवं ईमानदार है। उन्होंने कहा कि बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में पहली बार किसी महिला इंस्पेक्टर (Lady Inspector) ने पदभार ग्रहण किया है। यह खास कर महिलाओं के लिए सम्मान की बात है। महिलाएं खुल कर अपनी समस्याएं बता सकती है।
ज्ञात हो कि, बेरमो से पूर्व नूतन मोदी बालीडीह थाना में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी। इनके बेरमो सर्किल इंसपेक्टर बनने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है।
मौके पर नवपदस्थापित सर्किल इंसपेक्टर नूतन मोदी ने आभार जताया तथा सभी से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री कुंदन मंडल, भाजपा उपरघाट के वरीय नेता विकास कुमार, धनंजय कुमार सहित भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
275 total views, 1 views today