एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के पत्रकार अनिल पाठक के उपर 23 मई की संध्या संडे बाजार में एक बिगरैल युवक ने हमला कर दिया। हमले में पत्रकार पाठक को सर में गंभीर चोट लगी है। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। खुद को बचाने के क्रम में उक्त युवक को भी चोटे आयी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल पत्रकार पाठक ने बताया कि 23 मई की संध्या समाचार संकलन के लिए जाने के क्रम में संडे बाजार निवासी स्वर्गीय उदय शंकर दुबे के पुत्र बेद प्रकाश दुबे एवं राजू दुबे उर्फ ओमप्रकाश दुबे द्वारा बीच मार्ग से गाड़ी हटाने की बात पर उनसे बेवजह उलझ गया और उनपर अचानक हमला कर दिया।
स्वयं के बचाव के क्रम में उनके हांथ की कुहनी से उक्त युवक के मुँह में भी चोट लगी है। पत्रकार पाठक ने बताया कि मामले को लेकर वे तत्काल गांधीनगर थाना गये, लेकिन थाना में किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने और तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण वे अपना इलाज स्थानीय अस्पताल में करा रहे हैं।
इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस घटना की क्षेत्र के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग बोकारो एसपी चंदन झा से की है।
पत्रकार पाठक पर हुए हमले की निंदा पत्रकार बिरमणि पांडेय, साजेश गुप्ता, बिजय कुमार सिंह, मो. साबिर अंसारी, जगदीश भारती, पवन कुमार सिंह, अविनाश कुमार उर्फ राजा, अमिताभ सिन्हा, राजेश कुमार आदि ने की है।
214 total views, 1 views today