ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में कोरोना काल के बाद लगभग 2 वर्षों के बाद एक बार फिर बीते 5 मार्च की संध्या भक्तों ने भजन कीर्तन किया।
बताते चलें कि तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को भजन कीर्तन भक्तों के द्वारा किया जाता था। मगर कोरोना काल ने उस पर ग्रहण लगा दिया था।
इसी आलोक में बीते पांच मार्च की रात भक्तों के द्वारा एक बार फिर पूरे भक्ति भाव से भगवान के भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। जिससे पूरा तेनुघाट गूंज उठा। उसके बाद वहां पर बने महाप्रसाद खिचड़ी का भी भक्तों ने आनंद उठाया।
इस अवसर पर नए सिरे से कमिटी बनाने के लिए लगभग पचास सदस्यो का चयन किया गया। जल्द ही नई कमिटी बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी राजू पांडेय के द्वारा पुजा कराया गया। इस मौके पर हरिशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुजीत सिन्हा, निशू सिन्हा, संजय अबष्ट, उदय सिंह, सुजय सिंह, अनील कुमार, आदि।
संतोष कुमार, विनय कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, अरूण कुमार महतो, योगेश नंदन, शंकर ठाकुर, प्रताप कुमार, सुनील कुमार, गोपाल जी विश्वनाथन, संतोष कटरियार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार, सत्यम कटरियार, अभिनित नंदन, शिवम कटरियार, अनिकेत नंदन सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे।
639 total views, 1 views today