प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का 12 मई को पवन अनुष्ठान के साथ विधिवत समापन किया गया। आचार्य मनु मिश्रा, अक्षय पाठक, अनुज पाठक के सानिध्य में हरि मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन अनुष्ठान संपन्न किया गया।
यज्ञ के मुख्य यजमान के तौर पर समिति के अध्यक्ष विवेक मिश्रा एवं पीतांबर मिश्रा पत्नी के साथ, मुहल्ले की अन्य महिलाएं व बच्चों ने हवन में भाग लिया। आचार्य के साथ प्रफुल्य चटर्जी, संतोष,रामपद, राजेश आचार्या आदि ने भी सहयोग किया।
इससे पूर्व बीते 11 मई की रात्रि अंतिम प्रवचन के दौरान बृंदावन से पधारे परमानंद ठाकुर जी महराज ने गोकुल से कृष्ण के मथुरा प्रथम के दौरान नगर वासियों द्वारा अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई, आतताई मामा कंश का बध, आदि।
मथुरा से गुप्तमार्ग से निकल कर समुद्र किनारे नई द्वारिका नगरी का निर्माण, रुक्मिणी हरण व विवाह, कृष्ण-सुदामा मिलन, राजा परीक्षित की सात दिनों के उद्धार व परम धाम प्राप्ति की मार्मिक कथा का रसपान श्रोताओं को कराया। मंच पर महराज की शिष्या ममता पुरुषोत्तम वैष्णवी आशिन थी।
यहां मास्टर संजय मिश्रा के नेतृत्व में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, सुदामा-कृष्ण मिलन की अनुपम झांकी निकाली गई थी। कथा में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय,भामसं प्रतिनिधि रविंद्र मिश्रा शरीक हुए। आज अपराह्न समिति की ओर से महा भंडारे के रूप में खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया,जिसमे हजार से अधिक महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां शामिल थी।
204 total views, 1 views today