एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम (CPIM) बेरमो लोकल कमेटी की बैठक 26 मार्च को बोकारो जिला के हद में जरंगडिह स्थित एनसीओईए यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने किया।
इस अवसर पर सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 एवं 29 मार्च को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आहूत दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने में पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सीपीआईएम बोकारो जिला (Bokaro district) सचिव कॉमरेड भागीरथ शर्मा ने कहा कि देश के किसान मजदूर हितों को देखते हुए पार्टी ने उक्त हड़ताल को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है।
मौके पर अंचल सचिव मनोज पासवान ने सचिव रिपोर्ट रखा। इस बैठक में कमलेश गुप्ता, टिकावन यादव, समीर राय, रेनू दास, मेहतऱू, सुरेश राम इत्यादि पार्टी एवं यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today