एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस ने बाइक चोरो के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी का बाइक सहित चोर को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना (Bermo Police Station) परिसर में 13 सितंबर को प्रेस वार्ता में पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार ने बताया कि मनीष कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मनु झांसी संडे बाजार क्वार्टर नंबर 358 निकट पोस्ट ऑफिस थाना गांधीनगर जिला बोकारो की लिखित प्रतिवेदन के आधार पर बेरमो में बीते 12 सितंबर को कांड संख्या 131/ 21 भा.द.वि के द्वारा वादी का होण्डा एसपी साईन मोटर साईकिल रजि नं-JH09AG/7450 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया।
जिसके आधार पर बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के देखरेख में पुलिस टीम का गठन कर वाहन चोर को पकड़ने हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल के द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए बेरमो के आसपास के थाना में छापेमारी कर वाहन चेकिंग किया गया। इसी क्रम में 4 नंबर गेट के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसका छापेमारी दल द्वारा पीछा किया गया।
उसे गांधीनगर थाना के हिलटॉप अंबेडकर चौक हीरक रोड के पास रहिवासियों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जयराम कुमार उम्र 20 वर्ष पिता अजय राम बाँधडीह रेफरल अस्पताल जैनामोड जरीडीह थाना का बताया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूल करते हुए कहा कि 12 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे रीजनल अस्पताल करगली कैंपस से बाइक की चोरी की गई, जिसे छापेमारी दल के द्वारा चोरी गये वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए अपराधी पूर्व से ही वाहन चोरी मामले में बीटीपीएस थाना से जेल जा चुका है। वह 15 दिन पूर्व जेल से छूटकर आया है। यह वाहन चोरी का अपराधी हैं। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी के सहयोगी की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में बेरमो थाना के सुभाष पासवान, गुलशन कुमार, अजय प्रसाद, गांधीनगर थाना के अजमत हुसैन, हवलदार पिंटू कुमार, राजेश ठाकुर, अरविंद साहू आदि शामिल थे। पुलिस के अनुसार दो वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 2019 को बीटीपीएस थाना में कांड संख्या 146/19 धारा 379 मोटरसाइकिल चोरी मामले में भी जेल गया था।
350 total views, 1 views today