ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला (Bermo District) बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला बनाने को लेकर एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन पुस्तकालय में 16 जुलाई को अयोजित किया गया। नेतृत्व समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक के द्वारा किया गया।
आयोजित बैठक में आगामी 2024 में विधानसभा चुनाव के पूर्व बेरमो अनुमंडल को कैसे जिला का दर्जा मिले इस बारे में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि समिति हमेशा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर तत्पर और सजग है।
समिति के सदस्य अतिशीघ्र झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Jharkhand) के पास बेरमो जिला बनाने का प्रस्ताव लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनाने को लेकर हम सभी समिति सदस्य मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अविभाजित बिहार का 1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल है, जो प्रारंभ से ही जिला बनने की सभी आहर्ता को पूरा करने के बावजूद राजनीतिक समर्थन एवं इच्छाशक्ति के अभाव में जिला की घोषणा होने की बाट जोह रहा है।
अतिशीघ बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति अनुमंडल के सभी पंचायत और गांव की ओर जाएगी। इसके साथ ही अनुमंडल के लोगो को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति में शामिल कर जिला बनाने की मुहिम को तेज करेगी।
बैठक में अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, संजोजक मंडली के सदस्य सुभाष कटरियार, विमल कुमार जयसवाल, संतोष श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथलेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
372 total views, 1 views today