बीडीओ ने किया दीदी बाड़ी स्थल की जांच

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हड़मे कसमार प्रखंड में चल रहे दीदी बाड़ी का स्थल जांच 16 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बरई पंचायत के कई दीदी बाड़ी का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर निरीक्षण के क्रम में बीडीओ (BDO) ने दीदी बाड़ी में लगाए गये फसल को देखते हुए प्रशंसा जाहिर किया। बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि महिला अगर इसी तरह मेहनत करें तो निश्चय रूप से क्षेत्र में हरियाली हरियाली ही नजर आएगा। निरीक्षण के क्रम में सरकार के आदेशानुसार दीदी बाड़ी में फसल लगाया गया।

दीदी बाड़ी के महिलाओं का पूर्ण योगदान को देखते हुए आम बागवानी के बारे में महिलाओं को आगे आने को कहा, ताकि अपने मेहनत कर अधिक आमदनी आम बागवानी से कर सकते हैं।

बीडीओ विजय कुमार (BDO Vijay Kumar) ने कहा की मनरेगा के तहत आम बागवानी मुफ्त में किया जाएगा। अपनी जमीन पर आम से लाखों रुपए कमाने का जरिया हो सकता है। इस मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, रोजगार सेवक अनिल कुमार निरीक्षण में शामिल थे।

 230 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *