प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां बीडीओ (Gomiyan BDO) ने क्षेत्र के विभिन्न प्रधानमंत्री (PM) आवास एवं नरेगा कार्यो का निरीक्षण कर तथा लाभुको से मिलकर हर्ष व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार (Kapil Kumar) गोमियां प्रखंड के हद में ललपनिया एवं टीकाहारा पंचायत मे 7 मार्च को निर्माण किये जा रहे प्रधानमंत्री आवास एवं नरेगा कार्यों की निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि लाभुकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए वे स्वयं निरीक्षण का कार्य कर रहे हैं, ताकि कार्यो को गति मिल सके और लाभुको कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रख रहे है। कार्यो को देखकर बीडीओ ने हर्ष व्यक्त किया।
501 total views, 2 views today