प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आदर्श सेवा समिति द्वारा संचालित आदर्श नाईट हाई स्कूल वर्ली कोलीवाड़ा में मुफ्त चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए छात्रों की स्वस्थ्य जांच की और उनका मार्गदर्शन भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. डी वाई पाटिल आयुर्वेदिक अस्पताल (Ayurvedic Hospital) के अनुभवी डॉ. अनिरुद्ध पवार के नेतृत्व में कई चिकित्सकों ने अपना सराहनीय योगदान देकर छात्रों के स्वस्थय जांच की और उनका मार्गदर्शन भी किया।
इस कार्यक्रम (Program) के मुख्य अतिथि भाजपा (BJP) वरली मंडल के उपाध्यक्ष बालगोविंद तिवारी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक तानाजी खराड़े ने शाल ओढाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया।
मुफ्त चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए शिक्षक राठोड़, शिक्षिका श्रीमती म्हात्रे, श्रीमती पवार ने सराहनीय भूमिका निभाई। हालांकि इस शिविर में आदर्श नाईट हाई स्कूल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
257 total views, 1 views today