एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 24वें दिन 10 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city) के सेक्टर-4 सिटी सेंटर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यत: दिव्यांगजनों के द्वारा सड़क पर आ रही समस्याओं को बताया गया। जिसका निराकरण हेतु सड़क सुरक्षा समिति बोकारो के द्वारा उनकी सारी समस्याओं को हल करने को कहा गया।
इसके साथ ही बीएससीटी थाना के हद में पत्थर कट्टा चौक एवं बालीडीह थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के 24 वें दिन कुल ₹10,000 की जुर्माना वसूली की गई।
526 total views, 1 views today