अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की जन सेवा को लेकर सहयोग की भावना दिख रही है। स्थानीय भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह (Bhakpa Male MLA Vinod Kumar Singh) के पहल पर बगोदर के समाजसेवियों ने संक्रमण के खिलाफ अपने हाथ आगे बढाते हुए सहयोग किए।
जहाँ समाजसेवियों द्वारा बगोदर सीएचसी अस्पताल में 30 अप्रैल को पांच जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लो मीटर प्रदान किया गया। इन समाजसेवियो में उमेश मंडल, महेंद्र प्रसाद, राधिका पैलेस के राज किशोर उर्फ छोटू साव, पप्पू कुमार, रंजीत फर्नीचर के सुजित कुमार व मन्झिलाडीह के राजू साव तथा पुर्वी जिला परिषद सदस्य गजेन्द्र महतो आदि शामिल हैं।
बताते चलें कि इसके पूर्व भी विधायक सिंह के प्रयास से बगोदर के समाजसेवियो के द्वारा तीन जम्बो सिलेंडर बगोदर सरकारी अस्पताल को प्रदान किया गया था। विधायक सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को लेकर लोगों से सचेत व सुरक्षित रहने की अपील की हैं। साथ ही किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जाँच अवश्य कराने को कहा। इस दौरान बगोदर बाजार के दुर्गा राणा के द्वारा भर्ती मरीजों के भोजन हेतू अंडा की व्यवस्था की गयी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बच्चा सिंह, संदीप जायसवाल, राजकुमार महतो सहित चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।
342 total views, 1 views today