हाजीपुर के एक निजी अस्पताल का उद्घघाटन
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार (Bihar) में सियासी हलचलों का दौर जारी है। राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में हलचल है। इसी आधार पर मीडिया (Media) भी सक्रिय निगहबानी में जुटी है।
मालूम हो कि 3 मई को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) के उद्घघाटन के अवसर पर यहां पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से स्थानीय मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों ने सवालों की झड़ी लगा दी।
वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा से जब यह पूछा गया कि सियासी बदलाव के कोई संकेत तो नही। उन्होंने कहा कि सम्मान तो हमारे स्वभाव का अंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक एनडीए (NDA) कायम है नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री रहेंगे। इफ्तार पार्टियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि इफ्तार का दौर अब समाप्त है।
ईद की मुबारक घड़ी आ गई है। अमन चैन से सभी रहें। यही उनकी कामना है। उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा और जदयू प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भी वहां सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन आदि भी मौजूद रहे। स्थानीय जौहरी बाजार में सभी उक्त अस्पताल के उद्घघाटन के अवसर पर पहुंचे थे।
252 total views, 1 views today