विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में आई इ एल थाना क्षेत्र के करमाटांड में हथियारबंद अपराधियों ने क्रेशर कर्मियों के साथ मारपीट कर जंगल की ओर ले गया।
बाद में पैसे की डिमांड करते हुए सभी अपहृतों को छोड़ दिया। इस घटना की पुष्टि बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने करते हुए मामले की तहकीकात करने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां-नरकी मुख्य पथ पर आईईएल थाना के हद में कर्माटांड में बीते एक सितंबर की देर रात्रि पांच की संख्या में आये हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पत्थर क्रेशर में मौजूद 6 कर्मियों की पिटाई करते हुए पांच कर्मियों को अपने साथ जंगल में ले गए।
जबकि क्रेशर के मुंशी को पिटाई करते हुए यह कह कर छोड़ दिया कि मालिक को इसकी सूचना दो और जल्द से जल्द पैसा लेकर आने को कहो।
बताया जाता है कि बाद में अपराधियों ने साथ ले गए सभी कर्मियों को भी छोड़ दिया। जिन पांच कर्मियों को अपराधी साथ ले गए थे उनमें दो महिला और दो पुरुष कर्मी के अलावा एक सुरक्षा गार्ड शामिल है।
इस घटना के बाद क्रेशर मालिक रतन यादव ऊर्फ बहरा ने आईईएल थाना पहुँच कर इसकी सूचना दी। घटना को लेकर 2 सितंबर को बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने आईईएल थाना में क्रशर मुंशी मुमताज अंसारी से पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक रात में अवैद्ध रूप से क्रेशर चलाया जा रहा था। इसी दौरान पांच हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और एक एक कर सभी उपस्थित कर्मियों की पिटाई करने लगे। पिटाई करने के बाद 5 कर्मियों को एवं मुंशी को अपने साथ जंगल की ओर ले गए और कहा कि क्रेशर मालिक को जल्द पैसा पहुंचाने के लिए बोलो या फिर पैसे लेकर आओ।
किसी तरह भागते हुए मुंशी क्रेशर तक पहुंचा और क्रशर मालिक को जानकारी दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इसे नक्सली घटना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
अपराधियों के चंगुल से छूट कर आये मुमताज अंसारी ने बताया कि सभी अपराधी पिटाई करते हुए पैसे की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक क्रेशर मालिक से लगातार तीन अपराधियों के द्वारा पचास हजार की डिमांड की जा रही थी।
नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि यह घटना हजारीबाग और बोकारो जिला के बीच में हुई है। मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जाएगी।
344 total views, 1 views today