हर वर्ग के लोगों ने लिया शिविर का लाभ
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर के एआरके इमेजिंग सेंटर और आशिर्वाद क्लिनिक के संयुक्त मुफ्त चिकित्सा शिविर में करीब 200 से अधिक लोगों की जांच की गई। इसके आलावा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
चेंबूर के सेल कॉलोनी में स्थित राजा मिलन सोसायटी में आयोजित इस शिविर में ठक्कर बाप्पा कॉलोनी व आस पास की झोपड़पट्टियों के मरीजों की भी जांच चिकित्स्कों की। इस शिविर में संत निरंकारी मिशन की टीम और एआरके इमेजिंग सेंटर की टीम ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एआरके इमेजिंग सेंटर (ARK Imaging Center) की रेडिओलॉजिस्ट डॉ. अर्पिता थाम्बा ने बताया की सेल कॉलोनी परिसर के बुद्ध विहार में स्थित राजा मिलन सोसायटी में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के साथ -साथ सामान्य नागरिकों की सेवा करना है।
वहीं डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमारी टीम संत निरंकारी मिशन के लिए अधिक से अधिक काम करती है, इसके तहत हमारी टीम महाराष्ट्र के विभिन्न इलाके के स्कूल, कॉलेजों और लायंस क्लब में सेवा देते हैं। हमारी टीम में डॉ. अर्पिता थाम्बा का बड़ा योगदान रहता है।
संयुक्त चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व साधारण वर्ग के लोगों की सेवा करना हैं। इसके तहत समय -समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन अलग -अलग क्षेत्रों में किया जाता है। आशिर्वाद क्लिनिक और एआरके इमेजिंग सेंटर द्वारा मुफ्त शिविर में जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहयोग दिया गया।
इस शिविर में अनुभवी चिकित्स्कों में डॉ. अमर तोषावरा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सन्नी अग्रवाल (लेप्रोस्कोपी सर्जन), डॉ. नीरज झा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. संगीता दस (डेंटिस्ट), डॉ. राघव (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. अर्पिता थाम्बा (रेडिओलॉजिस्ट), डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. के डी. शर्मा (फ्री लैब टेस्ट), अतुल तोषावरा (फार्मासिस्ट) और डॉक्टर्स की टीम ने करीब 200 से अधिक विभिन्न रोगियों की जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
478 total views, 1 views today