सीसीएल सीकेएस द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और मजदूर समस्याओं सहित 43 सूत्री मांगो को लेकर 19 जुलाई को महाप्रबंधक (Genral Manager) कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय घरना- प्रदर्शन किया। धरना- प्रदर्शन के पश्चात प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर उपस्थित सीकेएस (CKS) महामंत्री संजय चौधरी ने कहा कि ढोरी प्रबंधन कामगारों के सुख-सुविधा के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार हावी है, जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। कायाकल्प योजना पर भ्रष्टाचार की गर्द पड़ी हुई है।
जबकि कामगारों को जर्जर क्वार्टरों में जान जोखिम में डालकर रहने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची में धरना दिया जाएगा। सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सह यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि ढोरी एरिया में अधिकारी व ठेकेदार खुशहाल हैं, तो मजदूर बेहाल हैं।
मजदूरों को पीने के लिए स्वच्छ पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है। योजना के नाम पर राशि की बंदरबांट की जा रही है।
विस्थापितो को छला जा रहा है। मिश्रा ने कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूर चट्टानी एकता का परिचय दे। संत सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर इस बार प्रबंधन के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय स्तर तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।
आयोजित सभा को सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश आदि ने संबोघित किया। अध्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष कुलदीप और संचालन क्षत्रिय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया।
मौके पर विनय गुप्ता, अरुण सिंह, रामेश्वर मंडल, बुधन नोनिया, सुधीर सिंह, विनय पाठक, दिलीप मारिक,भाई प्रमोद सिंह, राजकुमार मंडल, अजय सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, नुनुचंद महतो, फूलचंद किस्कू, भुनेश्वर यादव, जमुना नोनिया, गब्बर सिंह, भादो बाउरी, प्रमोद सिंह, प्रेमलता, इंडिया देवी, सुमति देवी, लखी बाला देवी, अरबिंद ठाकुर, सोमनाथ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा आदि उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today