प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीएचसी पेटरवार (CHC Peterwar) के अधीनस्थ स्वास्थ्य उपकेंद्र अंगवाली के स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से बीते 7 मार्च को आयोजित बूथों को लेकर 11 मार्च तक (पांच दिनों तक) 5130 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा (टेबलेट) डीईसी एवं एलबेंडाजोल का वितरण किया जा चुका है।
एएनएम (ANM) पर्यवेक्षक प्रतिभा कुमारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 12 मार्च तक जारी रहेगा। वितरण में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बताया कि बहुतों परिवार के लोग दवा को सामने खा लेते हैं, जबकि अधिकतर परिवार गिनती के हिसाब से लेकर बाद में दवा खाने की बात करते हैं।
232 total views, 1 views today