प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो खुली खदान में ड्राइवर के पद पर कार्य भारत राम की कार्य के दौरान तबियत बिगड़ गई। जिससे उसकी आकस्मिक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कामगार की मौत के बाद सीसीएल प्रबंधन मृतक के छोटे पुत्र विक्की कुमार को तत्काल नियुक्ति पत्र सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक सुभाष नगर रहिवासी 50 वर्षीय भरत राम 17 मई को जेनरल शिफ्ट ड्यूटी पर थे।
काम के दौरान अचानक वे बेहोश होकर गिर गये। साथी कामगारों द्वारा आनन-फानन में उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर सीसीएल के कई अधिकारी केंद्रीय अस्पताल पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। मौत को लेकर हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है।
वही मामले की सूचना पर कई श्रमिक नेता भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों की सहमति पर देर शाम कारो परियोजना कार्यालय में पीओ सुबोध कुमार झा ने मृतक के छोटे पुत्र बिक्की कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह और रमेश कुमार, पीई ईएंडएम नानक सहित राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, शाखा अध्यक्ष अरुणजय कुमार सिंह व सचिव प्रताप सिंह, राकोमयू नेता कुंज बिहारी प्रसाद व आलोक अकेला, सीसीएल सीकेएस नेता राम निहोरा सिंह, आदि।
समाजसेवी उमेश रवानी, पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल, सीटू नेता मनोज पासवान व पंकज महतो, ललन रवानी, गौतम सेन गुप्ता, छोटु रवानी, मनोज चौधरी, अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today