13 दिन बाद पत्नी को हॉस्पिटल में देख कर रो पड़े रवि राणा
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एक मुहावरा है कि ताड़ से गिरे तो खजूर में अटके, कुछ ऐसी ही कहानी राणा दंपती की हो गई है। अदालत से जमानत मिलने के बावजूद एक दिन जेल में काटने के बाद अब लीलावती हॉस्पिटल (Lilavati Hospital) में इलाज करा रही हैं, अमरावती से निर्दलीय संसद नवनीत राणा।
अमरावती के वडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) को जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि, तबियत ज्यादा खराब होने के कारण नवनीत राणा घर की जगह मुंबई (Mumbai) के लीलावती हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें एडमिट करवाया दिया गया है। हॉस्पिटल के बेड पर पत्नी को देख कर लगभग रो पड़े विधायक रवि राणा।
मिली जानकारी के अनुसार अपने नेता की रिहाई की खबर से मुंबई से लेकर अमरावती तक नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति के समर्थक जश्न मनाने की तैयारी में हैं। बता दें कि 23 अप्रैल को राजद्रोह के आरोप में राणा दंपती को गिरफ्तार किया गया था।
जेल प्रशासन की गलती से बढ़ी तकलीफ।
वकील नवनीत राणा के वकील दीप मिश्रा ने कहा, ‘जेल में रहने के कारण नवनीत राणा की तबीयत ज्यादा खराब हुई है। अदालत ने उनका सीटी स्कैन, एक्स-रे करने को कहा था, लेकिन जेल प्रशासन (Prison Administration) की कमी की वजह से 8 दिन तक उसे नहीं करवाया गया, जिसके बाद आज उनकी जाँच हुए।
जेल प्रशासन की गलती के कारण उनकी कमर दर्दे की तकलीफ बढ़ी गई। नवनीत राणा को इंडोर पेशेंट के रुप में भर्ती करवाया गया है। वे कितने दिन एडमिट रहेंगी इसे लेकर डॉक्टर (Doctor) ही निर्णय लेंगे।’
नवनीत राणा का रिहाई का ऑर्डर।
दोनों की ओर से बोरीवली कोर्ट में गुरुवार को 50-50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया गया है। मजिस्ट्रेट की ओर से मिला रिहाई का आदेश लेकर दो टीमें भायखला और तलोजा जेल पहुंची। नवनीत राणा को भायखला महिला जेल, जबकि रवि राणा को तलोजा जेल में रखा गया था।
अमरावती में शिवसेना दफ्तर में तोड़फोड़
राणा समर्थकों ने शिवसेना ऑफिस (Shivsena Office) में की तोड़फोड़ राणा दंपती के समर्थकों पर अमरावती में आरोप लगा है कि रिहाई की जानकारी मिलने के बाद देर रात कुछ लोग शराब के नशे में धुत्त होकर शिवसेना ऑफिस पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की है।
इस घटना को लेकर अमरावती पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौके से पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है, शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा है कि उपद्रवी उनके ऑफिस को आग लगाना चाह रहे थे। मौके से बरामद पेट्रोल की बोतल, दावा यह है कि इससे वे आग लगाने वाले थे।
राणा दंपती को माननी होंगी ये शर्तें
कोर्ट ने राणा दंपती को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है, लेकिन कई तरह की शर्तें भी लगाई हैं। बाहर आने के बाद राणा दंपती भविष्य में इस तरह का कोई और विवाद नहीं करेंगे। सबूतों से किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही इस पूरे मामले को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाएंगे।
बुधवार को जेल से जे.जे हॉस्पिटल गईं थीं राणा
जेल में खराब हुई थी नवनीत राणा की तबियत बुधवार को सांसद नवनीत राणा कुछ देर के लिए मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में रहीं। तबियत खराब होने के बाद वो वहां पहुंची थी। अस्पताल में उनका सीटी स्कैन (CT Scan) हुआ है और डॉक्टर ने उन्हें दवाइयां दीं।
अमरावती सांसद पिछले कुछ दिनों से पीठ में दर्द से परेशान थीं। इससे पहले उनके वकील ने तबियत खराब होने को लेकर जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी और बाद में कोई रिस्पॉन्स न आने पर नाराजगी भी जाहिर की थी।
राणा दंपती पर यह है आरोप
लाउडस्पीकर विवाद के बाद राणा दंपती ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके विरोध करने हजारों की संख्या में शिवसैनिक उनके घर बाहर जमा हो गए। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था।
इसके बाद पुलिस ने राणा दंपती को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। राणा दंपती पर IPC की धारा 15 ए, 353 के साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज हैं। इसके अलावा 124 ए यानी राजद्रोह का भी केस दर्ज किया गया है।
330 total views, 1 views today