फिरोज आलम/जैनामोड़ बोकारो। जरीडीह थाना (Jaridih Police station) प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) ने जैनामोड़ तिलका मांझी चौक के पास शुक्रवार को स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन सभी वाहनों में मास्क जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों में मास्क की जांच की गई एवं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर समझा बुझा कर छोड़ दिया गया। जांच कर रहे स्वयं थाना प्रभारी ने बताया बिना मतलब के वाहनों में यहां वहां घुमने वाले लोगों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमित के संख्या लगातार बढ़ रही है
अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर बाहर ना निकले हालांकि पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉकडाउन होने के बाद भी जरूरत के सामान की दुकान है खुली रही। जैसे राशन की दुकान सब्जी दूध दवा फल दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल भी रख रहे हैं।
317 total views, 1 views today