एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर (Samastipur City) में अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर प्रशासन द्वारा सिर्फ पुटपाथी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाने की घटना को भाकपा माले ने कड़ी निंदा करते हुए फुटपाथियो़ं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 5 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बड़े एवं रसुखदार लोगों के सरकारी जमीन, सड़क की जमीन, गैरमजरूआ आम आदि पर बने पक्के निर्माण को हटाने की हिम्मत जिला प्रशासन का नहीं है।
गरीबों पर कदुआ पर सितुआ चोख वाली कहावत प्रशासन चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर को बेहतर बनाने में फुटपाथियो़ं का भी अहम योगदान है। वे शौक से नहीं मजबूरी में अपने परिवार का भरण- पोषण के लिए फुटपाथ पर हैं।
माले नेता ने जिला प्रशासन (District Administration) से फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने समेत शहर के अंदर तमाम सरकारी संस्थान एवं कार्यालय के आसपास एवं खाली पड़े परिसर की जमीन पर सस्ती दुकान बनाकर फुटपाथियो़ं को देंने की मांग की है, ताकि उनके जीवन- यापन के साथ सरकार को राजस्व भी प्राप्त हो सके।
175 total views, 1 views today