प्रहरी संवाददाता/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागु लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। पुलिस बाकी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की जुगत में है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में लॉकडाउन के दौरान बोकारो थर्मल पुलिस के ऊपर हमला करने के आरोपी कार्मेल स्कूल के समीप निवासी विजय तुरी (Vijay Tuti) को गिरफ्तार कर पुलिस ने 6 जनवरी को तेनुघाट जेल भेज दिया। आरोपी विजय तुरी के खिलाफ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अजित कुमार के लिखित शिकायत आवेदन बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक 50/2020 के तहत मामला दर्ज था। जिसमें 13 नामजद सहित 35 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।
बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था को ले पुलिस टीम के द्वारा कार्मेल स्कूल मुख्य सड़क के समीप वाहन जांच अभियान चलायी जा रही थी। जिसमें गिरफ्तार विजय तुरी सहित अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडा एवं लोहे के रॉड से पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया था। थाना प्रभारी के अनुसार घटना में शामिल अन्य सभी अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
217 total views, 1 views today