धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी सारण ने की बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत 1 नवंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी। आगमन 15 जून तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है।
सारण जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित 1 लाख 23 हजार 341 एमटी लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 12 हजार 120 किसानों से 95 हजार 9 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है, जो लक्ष्य का 77 प्रतिशत है। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला मुख्यालय छपरा स्थित कार्यालय कक्ष में 10 फरवरी को आयोजित समीक्षा बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सामान्य धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान के लिये ₹2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है। प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल तथा प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया गया है। बताया गया कि इस वर्ष सारण जिला के 267 पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई है। धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 33 राइस मिलों का निबंधन किया गया है, जिसमें दो उसना चावल मिल हैं।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी समीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चावल ही एसएफसी के गोदाम में दिया जाएगा। गुणवत्ता परीक्षण में असफल चावल को संबंधित मिलर को वापस किया जाएगा। कहा गया कि गुणवत्ता परीक्षण के लिए एसएससी के सभी गोदाम पर गुणवत्ता नियंत्रक प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
32 total views, 32 views today