नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मिर्ज़ापुर भरपुरा की एक महिला की मौत

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। बीते 15 फरवरी की रात्रि देश की राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के भरपुरा पंचायत मिर्जापुर गंगाजल गांव की एक महिला की मौत हो गई।

उक्त जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर के प्लेटफॉर्म संख्या 12, 14 और 15 पर भीड़ बहुत अधिक थी। प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री थे। बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही एक प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, तभी दूसरी ट्रेन के आने की घोषणा की गयी। जैसे ही घोषणा हुई, यात्री एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे। प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाला फुट ब्रिज छोटा होने क़े कारण भीड़ में कई यात्री गिरकर कुचले गए, जिसमें दर्जनाधिक नागरिकों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में आठ से अधिक यात्रा घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है।

इस भगदड़ में सारण जिले की सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा पंचायत क़े मिर्जापुर गंगाजल गांव के बम बहादुर शाह के पुत्र मेघनाथ शाह की पत्नी 37 वर्षीया पूनम देवी की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों को मिली वैसे ही घर में कोहराम मच गया। मृतक पूनम देवी की तीन पुत्री और दो पुत्र है। पति मेघनाथ शाह मजदूरी का काम करता है। मृतक पुनम देवी नई दिल्ली स्टेशन पर अपने दामाद के साथ घर वापस सोनपुर लौटने के क्रम में हुई भगदड़ की शिकार हो गई।

जीविका समूह से जुड़ी थी मृतक महिला

मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते 3 फरवरी को पुनम गांव के महिलाओं व पुरुषों के साथ कुंभ स्नान करने के बाद दिल्ली में अपनी बेटी के यहां गयी थी, जहां से घर आने के लिए टिकट कटाकर स्टेशन पर थी। इस दौरान स्टेशन पर हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया, जबकि परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घर के आस-परोस के रहिवासियों ने बताया कि मृतका पूनम देवी की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसकी वजह से वह जीविका समूह से जुड़कर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी।मृतक पूनम अपने जीवन काल में दो पुत्री की शादी कर दी है, जबकि एक पुत्री और दो पुत्र कुंवारे हैं। घर क़े परिजनों ने बताया कि महिला का शव दिल्ली से उसका दामाद पप्पू शाह लेकर आ रहा है। घर पर ही उसका अंतिम दाह-संस्कार होगा।

 67 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *