मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोकारो के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

निर्वाचन कार्य में शिथिलता पर बीएलओ एवं सुपरवाइजर पर शो-कॉज का निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने 16 मई को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार बोकारो पहुंचे। उन्होंने बोकारो जिले में कम मतदान प्रतिशत वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

मौके पर सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू, बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोकारो पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 294 के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान कार्य में शिथिलता बरते जाने को लेकर शो-कॉज करने का निदेश दिया। विभिन्न मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में उन्होंने वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

साथ ही एएसडी सूची को अद्यतन करने, मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होने के बाद अगर किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने की स्थिति में अन्य 12 प्रकार के डॉक्यूमेंट दिखाकर मतदान किये जाने के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किए जाने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) सूची को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वोलेंटियर की सेवा लेने और उन्हें उनके कार्य दायित्वों के लिए प्रशिक्षित करने की भी बात कही। उन्होंने क्यू मैनेजमेंट एवं टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने, इससे मतदान कर्मियों का अवगत कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. बिजय कुमार ने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित बनाने तथा मतदान केन्द्रों को सजाकर आकर्षक बनाने को कहा।

निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान दिवस की गतिविधियों का आकलन करते हुए तैयारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मतदान दिवस के दिन मतदान की प्रक्रिया को तेज रखने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में अनावश्यक सुस्ती के कारण मतदाताओं को वेवजह क्यू में खड़ा नहीं रहना पड़े।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया गति के साथ चल सके और मतदाताओं को मत देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर रिजर्व में रखे गये मतदान कर्मियों को लगाने का प्रावधान है। अतिरिक्त मतदान कर्मी अन्य चुनाव कर्मियों को सहयोग करेंगें, जिससे मतदान कराने की गति में तेजी आएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदान केंद्र क्रमांक-293, 294, 295 बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन, मतदान केंद्र क्रमांक-267, 268, 269, 270, 271 बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर चार एवं मतदान केंद्र क्रमांक-256, 257 तथा 258 चिन्मया विद्यालय सेक्टर छह का निरीक्षण किया। मौके पर संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

 99 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *