तेज बारिश के कारण मजबूरन पेड़ के नीचे खड़ी थी महिला
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के टांगटोना पंचायत तेलियाडीह में बकरी चराने गयी महिला की बज्रपात से मौत हो गया। बज्रपात की चपेट में आने से दो बकरियों की भी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार टांगटोना पंचायत के तेलियाडीह रहिवासी कपिलेश्वर महतो की 51 वर्षीय पत्नी इन्द्री देवी की मौत ठनका गिरने से हो गयी। बता दें कि मृतका प्रत्येक दिन की तरह बीते 13 मई को भी सबई गाढ़ा तालाब की ओर बकरी (मवेशी) लेकर गई थी।
तभी संध्या लगभग 4 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश होने पर मृतका अपने बकरी को लेकर एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए चली गई। इसी बीच तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने तथा उसके चपेट में आने से इन्द्री देवी बुरी तरह से झुलस गई। वहीं घटनास्थल पर ही मृतका के एक बकरा तथा एक बकरी की मौत हो गयी।
आसपास के रहिवासियों द्वारा मृतका को आनन-फानन में कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कसमार पुलिस ने कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे लेकर 14 मई को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतका इन्द्री देवी को दो पुत्र तथा एक पुत्री है। इधर उक्त घटना की सूचना पाकर पहुंचे गोमियां विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने शोक व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया है।
121 total views, 2 views today