हाजीपुर सीट के लिए मोदी के हनुमान चिराग और लालू के शिवचंद्र के बीच जंग

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में देसरी स्थित महाविद्यालय प्रांगण में 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की। उन्होंने हाजीपुर सुरक्षित सीट के लोकसभा प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। इस सभा में नीतीश कुमार और चिराग पासवान का अलग ही रंग देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार इस सभा में चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच गत 2 वर्षो से को तल्खी थी वह गायब दिखी। आज की सभा में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।

सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है। सीएम नीतीश की योजनाओं का लाभ पूरा बिहार उठा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी।

बिहार सरकार द्वारा जरूरतमंदो के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। चिराग ने कहा की 1990 के दशक में बिहार में लाठी में तेल पिलाने, नौकरी के बदले जमीन हड़पने वाली सरकार थीं, लेकिन आज बिहार में जनता के हित में सोचने वाली सरकार है।

एनडीए प्रत्याशी चिराग ने सीएम नीतीश का मंच से स्वागत किया और आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।

सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा कि हाजीपुर की जनता ने दिवंगत रामविलास पासवान को रिकार्ड मतों से चुनाव जिताने का काम किया था। कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत रहा है।

वे गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत कुछ किए। अब वैसे ही उनके पुत्र चिराग को भी रिकार्ड मतों से चुनाव जिताए। उन्होंने कहा कि देश में 400 सीट पार होगा और तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे।

ज्ञात हो कि, हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को मतदान होगा और महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में शिवचंद्र राम चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इनका चुनाव प्रचार भी काफी जोर-शोर से चल रहा है। यहां का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण और रोचक भी लगता है। साथ हीं हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में जातीय गोलबंदी शुरू हो गया है।

*चिराग पासवान के प्रचार गाड़ी पर किया गया हमला*
एक अन्य जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में राजापाकर थाने के बिलंदपुर गांव में एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की प्रचार गाड़ी पर 11 मई को दबंगों द्वारा हमला कर पोस्टर फाड़ दिए जाने और ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना होना बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बताया गया है कि विलंदपुर के यादव टोला के कुछ दबंगों ने प्रचार गाड़ी को यह कह कर गांव में आने से मना किया कि यह यादव टोला है, यहां चिराग पासवान के प्रचार गाड़ी का क्या काम। इस घटना के बाद चिराग के पार्टी की ओर से इस घटना की निंदा करते हुए इसे दबंगई और जंगल राज बताया गया है।

वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान विकास का मुद्दा गौण होता जा रहा है और जिले में जातीय गलबंदी शुरू हो गई है। मतदाता लालू विरोध और लालू समर्थन में बंटे दिखते हैं। इसको यह कहा जाए कि वैशाली के मतदाता मोदी समर्थन और मोदी विरोध के नाम पर वोट देंगे। लेकिन बिहार में इस मुद्दे पर भी जातीय गोलबंदी है।

महागठबंधन के यादव और मुस्लिम समुदाय एकजुट खड़ा है। वही इस बार राजद के तेजस्वी यादव द्वारा बड़े ही चतुराई से एनडीए समर्थक कुशवाहा और भूमिहार समाज में सेंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ हद तक सफलता मिलती दिख रही है। हाजीपुर में मुख्य मुकाबला मोदी के हनुमान चिराग पासवान और महागठबंधन के उम्मीदवार लालू के शिवचंद्र राम के बीच है।

ज्ञात हो कि, हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र दिवंगत रामविलास पासवान का क्षेत्र रहा है। वे वर्ष 1977 से लगातार हाजीपुर लोकसभा से सांसद बनते आए। गत लोकसभा चुनाव में उनके अनुज पशुपति कुमार पारस ने जीत हासिल की थी।

उक्त लोकसभा चुनाव में भी शिवचंद्र राम राजद के प्रत्याशी थे जो 2 लाख से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार शिवचंद्र राम को विजयी बनाने के लिए आरजेडी एड़ी चोटी का जोड़ लग रही है। देखना है कि ऊंट किस करवट बैठती है।

 234 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *