एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। माकपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी न्याय की मांग की है।
लातेहार जिला माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने 10 मई को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने देश के करोड़ों देशवासियों को राहत दी है। कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंन्द्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजवाकर उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की थी।
खान ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे भेजना बीजेपी की नीति है, ताकि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा सके। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई तानाशाही पर रोक है। उन्होंने मांग की कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जल्द न्याय मिले।
304 total views, 2 views today