प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल के हद में सीसीएल धोरी एरिया अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल में 30 जनवरी को स्किन रोग कैंप का आयोजन किया गया। यहां चर्म रोगियों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है।
जानकारी के अनुसार स्किन रोग कैंप के प्रथम दिन 50 चर्मरोग से पीड़ित रोगियों की चिकित्सा जांच कर इलाज की गई। अस्पताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ रोहित शर्मा, डॉ प्रेमा ज्योति रेड्डी ने रोगियों की जांच सहित सफल ईलाज किया। इस अवसर पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी के फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, मो. अफरोज आलम, आया रीता देवी आदि सक्रिय रही।
91 total views, 1 views today