सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल के छात्रों ने एआईकेएफ नेशनल फेडरेशन कप में 13 पदक हासिल किये।
ऑल इंडिया कराटे डू फेडरेशन द्वारा आयोजित 32वें नेशनल फेडरेशन कप में बड़ाजामदा की वेल्डन फ्यूचर एकेडमी को बड़ी सफलता मिली। यह टूर्नामेंट झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
उक्त प्रतियोगिता में शामिल 12 प्रतिभागियों के 20 दिसंबर को बड़ाजामदा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
वे जापान सोटोकन कराटे एसोसिएशन जेएसकेए के तहत पिछले एक साल से वेल्डन फ्यूचर एकेडमी में कराटे का अभ्यास कर रहे हैं।
सेंसेई अनिल सिंह के अनुसार, केवल एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद यहां के छात्रों को यह बड़ी सफलता मिला है। ज्ञात हो कि सेंसेई अनिल जापान से चौथी डिग्री राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट और तीसरी डिग्री अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट हैं। उनके निर्देशन में छात्रों ने प्रशिक्षण ले रहे है।
बताया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में 6 वर्ष से कम आयु की लड़कियों में अभिश्री बोस ने कुमिते में स्वर्ण और काटा में कांस्य पदक प्राप्त किया। 8 साल से कम उम्र की लड़कियों में नायला आनम ने किमाइट और काता में गोल्ड जीता।
10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों में श्रुति ने कुमाइट में सिल्वर, 11 साल से कम उम्र की लड़कियों में पलक सिंह कुमाइट में गोल्ड, 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों में अनुश्री कुमारी ने कुमिते में रजत और काता में कांस्य पदक प्राप्त किया।
12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के कुमिते में स्वर्ण, 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों में युवराज साहू ने कांस्य और अमरप्रीत सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। 15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में सूर्यांशु प्रसाद ने कुमाइट में कांस्य, सेम्पाई निज़ामुद्दीन को 68 किग्रा ओपन कुमाइट में कांस्य पदक मिला।
137 total views, 1 views today