जोर शोर से जारी है फिल्म आँख मिचौली की शूटिंग

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। उड़िया और हिंदी भाषा में बन रही फिल्म आंख मिचौली की शूटिंग इनदिनों जोर शोर से ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में जारी हैं।

इस संबंध में फिल्म अभिनेता नवीन प्रभाकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 45 दिनों में पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म आँख मिचौली की कहानी पूर्ण रूप से मनोरंजक है। जिसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी भरपूर है।

अभिनेता नवीन प्रभाकर ने बताया कि उक्त फिल्म की शूटिंग ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के कोणार्क के अलावा गंजम, नयागढ़, जगन्नाथ पुरी, कोरापुट और असम के दार्जलिंग व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में की जाएगी।

अनिता एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक बापी मिश्रा, लेखक अनिता मोहंती, संवाद एवं पटकथा सुरेंद्र पुस्पालक, संगीतकार रजत मिश्रा, डीओपी अरविंद, कोरियोग्राफर उदय शंकर स्वाईं हैं।

यह फिल्म वर्ष 1985 के दौर को लेकर बनाई गई हैं, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। यह एक वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म हैं। इस फिल्म में चार गाने हैं, जो 85 के दशक को दर्शाती हैं।

इस फिल्म में प्रमुख रूप से अभिनेता नवीन प्रभाकर, अभिनेत्री सोनालिका, असरु मोचन मोहंती, सुरेंद्र पुस्पलक, हिमांशु, विनायक मिश्रा, लोपा मुद्रा, देबाश्री, अपराजिता मोहंती, किशोर भारती, सुशील मिश्रा, सारो आपा, मिठू मिथुन, विक्रम, एलपी चक्रपाणी, गरिमा आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं। जबकि फिल्म में बाल कलाकार तनिश, मनानी, रिया एवं अन्य ने भी अभिनय किया है।

ज्ञात हो कि, अभिनेता नवीन उड़िया में मुन हेबी अभिनित सनम, ऑफिसर, निरूधिस्तो, दाहा, एनकाउंटर फिल्में कर चुके हैं। आने वाली फिल्म आंख मिचौली, गांधीजी एवं अन्य हैं। इन्हें अब तक दो बार ओडिशा फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका हैं। जबकि इस वर्ष ओडिशा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान भी मिल चुका हैं।

अभिनेता नवीन अभिनय के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एनजीओ भी चलाते हैं। जिसके माध्यम से रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, सामूहिक विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्य शामिल है।

 157 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *