सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बैंक ऑफ इंडिया गुवा में नए शाखा प्रबंधक के रूप में दीपक गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया है।
हजारीबाग के रहने वाले दीपक गुप्ता गुवा के निकटम शाखा किरीबुरु में सेवा देने के बाद वहां से स्थानांतरित होकर वरीय प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किए है। जानकारी के अनुसार प्रोवेशनरी ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्हें बैंक ऑफ इंडिया में सेवा करने का अवसर मिला।
बैंक ऑफ इंडिया गुवा शाखा में पदभार ग्रहण करने के उपरांत 22 नवंबर को उन्होंने बताया कि उनका यह सतत प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा समय बैंक सेवा के लिए दिया जाए तथा ग्राहकों की हर तरह की असुविधाओं को दूर किया जाए।
उन्होंने अश्वासन दिया कि गुवा में आठ वर्षो से बंद एटीएम को दो दिनों के अन्दर चालू कर दिया जाएगा। पूर्व के शाखा प्रबंधक व सेल पदाधिकारियों के प्रयासों से फलीभूत एटीएम चालू किए जाने की प्रक्रिया मे सारे कार्यों को पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गुवा एवं आसपास के क्षेत्र में माइनिंग की कार्य मुख्य तौर से चलती है। बावजूद इसके गरीबों के रोजगार के लिए खेती-बाड़ी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए बैंक की ओर से सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास जारी रहेगा, ताकि रहिवासियों को समस्याओं का निराकरण मिल सके। बहरहाल उनका बैक कर्मियों के आपसी सहयोग एवं सामंजस्य से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का प्रयास रहेगा।
140 total views, 1 views today