एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना में सुरक्षा पर ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र का 15 नवंबर को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अध्यक्षता ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जीएम अग्रवाल सहित उपस्थित जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
आरंभ सत्र में पीओ शैलेश प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार, सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। जबकि, द्वितीय सत्र में खदानों में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि कार्य बल की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि कंपनी दुर्घटना मुक्त हो।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला उत्पादन करें। उन्होंने दोहराया कि सभी प्रासंगिक सुरक्षा मापदंडों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खदानों में कार्यरत सभी वैधानिक कार्मिक अपने कार्य से संबंधित रजिस्टरों को नियमित रूप से अद्यतन करें।
सत्र में सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने भी भाग लिया और खान सुरक्षा पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सुरक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और सुरक्षित वातावरण में कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
आयोजन की सफलता में सीसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभायी। इस अवसर पर यूनियन नेता भीम महतो, जितेंद्र दुबे, पवन कुमार सिंह, मदन सिंह, बैजनाथ सिंह, विनोद बिहारी चौधरी, कयूम अंसारी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
92 total views, 2 views today