रोड सेल बंद होने से होगी भुखमरी की स्थिति-कृष्णा निषाद

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग रोड सेल बंद होने से कोयला व्यवसाय से जुड़े सैकड़ो रहिवासी बेरोजगार हो जायेंगे। क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होगी। उक्त बातें लोकल सेल संघर्ष मोर्चा स्वांग कोलियरी शाखा अध्यक्ष कृष्णा निषाद ने 14 नवंबर को कही।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कांटा के लोकल संघर्ष मोर्चा कोलियरी शाखा अध्यक्ष कृष्णा निषाद, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने सीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर माइनिंग सुनील कच्छप को सेल से जुड़े दर्जनों रहिवासियों के साथ मोर्चा की ओर से 14 नवम्बर को मांग पत्र सौंपा गया।

पत्र के माध्यम से कृष्णा निषाद ने कहा है कि रोड सेल कांटा घर को साजिश के तहत सर्वे ऑफ करा कर दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि उक्त रोड सेल कांटा घर में स्थानीय विस्थापित, लदनी मजदूर, महिला मजदूर, डिओ होल्डर, लिफ्टर एवं सेल से जुड़े सैकड़ो रहिवासियों की जीविका उपार्जित होती रही है।

उक्त कांटा बंद होने से सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र के हद में स्वांग कोलियरी में उक्त कांटा घर कई वर्षों के अथक प्रयास एवं आंदोलन के बाद एकमात्र रोजगार साधन बना है। अब इसे भी साजिश के तहत किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में ले जाने की तैयारी हो रही है, जो यहां के स्थानीय बेरोजगारों पर कुठाराघात की तरह है।

उन्होंने बताया कि उक्त कांटा घर को स्थानीय बेरोजगार ग्रामीण, प्रबंधन, प्रशासनिक पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 25 नवंबर वर्ष 2011 में उस समय के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक आर के साहा एवं तब के गोमियां विधायक माधव लाल सिंह के द्वारा 28 मार्च 2012 को स्थापित कराया गया था। किंतु अब साजिश के तहत इसका स्थानांतरण किया जा रहा है। इस कारण लोकल सेल संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश है।

आंदोलनकारियों ने प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि स्वांग कोलियरी कांटा घर एवं रोड सेल को यथावत रहने दें। कहा गया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा मोइन खान, उमा सिंह, मुबारक अंसारी, राजेश जयसवाल, राजेश भारती, बबली स्वर्णकार, बिट्टू पटवा, मुमताज अंसारी, दुलाल मजूमदार, सचितानंद, मुन्ना सिंह, गौतम कुमार सहित सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।

 120 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *