सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी अब साइबर अपराधियों से अछूता नहीं रह गया है।
साइबर अपराधियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के पत्रकार संदीप कुमार प्रसाद के खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए। इसकी जानकारी खाताधारक को तब हुई जब वे अपने खाता को अपडेट कराया। उसके बाद खाता धारक पत्रकार प्रसाद ने बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर खातों से गायब हुए पैसों की जानकारी मांगी। तत्पश्चात खाताधारक ने इसकी लिखित सूचना गुवा थाने को दी गई।
बताया जाता है कि गुवा के थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने पत्रकार को मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार प्रसाद ने बताया कि गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में ऐसे बहुत से खाता धारक है, जिसके खातों से पैसे की निकासी कर ली गई है। परंतु, शाखा प्रबंधक द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर खाता धारक निराश होकर लौट जाते हैं।
इस संबंध में बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक ने कहा कि 70 हजार रुपए खाते से निकासी आधार कार्ड से की गई है। परंतु खाताधारक बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा का एटीएम आज तक ली है। ना ही कभी भी आधार कार्ड से अंगूठे लगाकर पैसे की निकासी की है। ऐसे में खाते से पैसे गायब हो जाना आश्चर्जनक बात है। थाना प्रभारी ने भी खाता धारक से गायब हुए पैसों की पूरी जानकारी बैंक आफ इंडिया से मांगी है, ताकि पूरी जांच की जा सके।
बताया जाता है कि पत्रकार के बैंक खाता से गायब हुए पैसे एक साथ 70 हजार रुपए की निकासी नहीं की गई है। इसकी निकासी कभी एक दिन में दो बार तो कभी महीने में एक बार करके अधिकतम एक बार में 10 हजार रुपए की निकासी कर की गयी है।
120 total views, 2 views today