ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो जिला के हद में तेनु-पेटरवार पथ पर उलगड्डा के समीप बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने छापा मारकर 15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के लिपिंगडीह से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ कर एसडीओ ने ओपी प्रभारी आशीष कुमार को सुपुर्द किया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि ट्रक क्रमांक BR24PA/6792 में लगभग 15 टन अवैध कोयला लदा पाया गया। बताया कि धारा 414/34 तथा कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार सूचना के आधार पर मो. आरिफ एवं दो अन्य पार्टनर के साथ अवैध ढंग से कोयला का कारोबार चलाया जा रहा था। मामले में अनुसंधान जारी है। कहा कि अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त अन्य को भी जल्द गिरफ्त में लिया जएगा।
बताया कि छापामारी के दौरान ट्रक चालक एवं खलासी भागने में सफल रहे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध कारोबार पर नकेल कसा जाएगा।
127 total views, 1 views today