कसमार में प्रखंड स्तरीय अंकेक्षण व् जन सुनवाई का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में 9 नवंबर को प्रखंड स्तरिय सामाजिक अंकेक्षण एवं जन सुनवाई का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने की।

उक्त जन सुनवाई में कसमार प्रखंड के 27 विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण के पश्चात प्रखंड स्तर पर सुनवाई किया गया। जिसमें संबंधित विद्यालयों क़े प्रधानध्यापक, प्रधान शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति क़े अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, पंचायत क़े मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, स्कूल क़े बच्चों क़े अभिभावक शामिल थे।

इस अवसर पर कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण में शामिल हुए। प्रखंड शिक्षा पदादिकारी साहू ने नामित विद्यालय क़े सचिव को निर्देश देते हुए समग्र शिक्षा अभियान क़े अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 मे जो भी पीएम पोषण मध्यान भोजन जो भी शिकायत प्राप्त हुआ है, एक सप्ताह क़े भीतर शिकायत को दूर करने नहीं तो कार्रवाई होना निश्चित बताया।

उक्त जन सुनवाई मे विशेष कर थाली, कटोरा की अनुपलब्धता का शिकायत किया गया था। साथ ही कोरोना काल मे कुछ विद्यालय मे बच्चों क़े बीच वितरण कि व्यवस्था ठीक नहीं होने की शिकायत मिली थी।
प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी द्वारा जन सुनवाई मे जो भी शिकायत प्राप्त हुआ है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। जन सुनवाई मे सामाजिक कार्यकर्त्ता जीवन जगरनाथ, सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी रूबी कुमारी, सोशल जन सुनवाई सदस्य कुलदीप मिश्रा, सोशल ऑडिट सदस्य के अलावा जिन जिन विद्यालय का जन सुनवाई कसमार प्लस 2 परिसर में हुआ उसमे उत्कर्मित मध्य विद्यालय धधकिया, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, नव प्राथमिक विधायल बेंगहारा, प्राथमिक विद्यालय अजया टोला, आदि।

नव प्राथमिक विद्यालय डोम टोला, उत्क्रमित मध्य विधायल मुड़हुलसुदी मध्य विद्यालय खैराचातर, नव प्राथमिक विद्यालय जोलहाकनारी, नव प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला, नव प्राथमिक विद्यालय कटहलटोला, केएन+2 हाई स्कूल हरनाद, मध्य विद्यालय दान्तु, नव प्राथमिक विद्यालय रोहनियाटांड, नव प्राथमिक विद्यालय जोरियापार(दान्तु), नव प्राथमिक विद्यालय कर्माटाड़, उत्कर्मित उच्च विधायल माधुकरपुर,+2 हाई स्कूल दान्तु, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोंडा का सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ।

 141 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *