प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा बीते 1 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल का आह्वान किया गया था। एसोसिएशन द्वारा टीएसएलपीएल खदान में गाड़ियों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दिया था।
जानकारी के अनुसार चक्का जाम टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन द्वारा 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं चलने देने का नोटिस जारी करने को लेकर किया गया था। आठवें दिन तक हड़ताल जारी रहा। हड़ताल के नौवे दिन 9 नवंबर को खदान प्रबंधन व बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक हुई।
बैठक में खदान प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया कि 31 मार्च तक गाड़ी मालिकों को नोटिस दी जा रही है। वे अपनी पुरानी गाड़ियों को 31 मार्च तक चला सकते है। परंतु अगले साल एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियों का परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी। प्रबंधन के इस निर्णय से गाड़ी मालिकों ने सहमति जताते हुए दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए खदान प्रबंधन की बातों को मान लिया और अपना हड़ताल को वहीं समाप्त कर दिया।
इस संबंध में बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने कहा कि फिलहाल पूजा को देखते हुए कंपनी प्रबंधन की बातों को मान लिया गया है। परंतु 31 मार्च के बाद जैसा होगा उसके लिए बैठक कर फिर से निर्णय ली जाएगी।
बैठक में मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीम बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह, अशोक सिन्हा, आदि।
अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
118 total views, 3 views today