प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में राजकीय मध्य विद्यालय फुसरो बाजार में नवरात्रि के पांचवे दिन 19 अक्टुबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बच्चों संग विधालय प्रबंधन, शिक्षको व कर्मियों की उपस्थिति मे बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर कुमार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी बाल अधिकारो, बाल कानून को परिभाषित करते हुए सभी तरह के बाल शोषण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
जागरूकता कार्यक्रम में बाल शोषण के मुद्दों पर बच्चे अपने को किस तरह सुरक्षित करें। अभिभावकों की क्या भूमिका हो। विधालय मे हितधारकों की क्या भूमिका हो आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में शिकायत के लिए कहां जाएं, ज़िले मे बच्चों के मददगार कौन, पुलिस की बच्चों के संरक्षण मे भूमिका, डायल 1098 एवम 112 , बाल शोषण के कानून प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंसेस बिल 2012, सभी तरह के बाल शोषण के प्रकारों पर चर्चा, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली आदि की जानकारी दी गयी।
वहीं गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा के तरीकों को रोल प्ले कर दिखाया गया। जागरुकता के माध्यम से विधालय के बच्चों, विधालय प्रबंधन के सभी हितधारकों को बाल मुद्दों पर जागरूक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह, रीना भट्टाचार्य, आभा टोप्पो, मनोज कुमार सिंह, अजय कुंवर, अलका सिन्हा आदि उपस्थित थे।
99 total views, 2 views today