खादी को बढ़ावा देने में जुटी सरकार और संस्थाएं

HWARF और KVIC का संयुक्त अभियान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आजादी के अमृतमहोत्सव की कड़ी में फॉर लॉकल बाय, खादी एंड आत्मनिर्भर भारत के तहत बुधवार को मुंबई के कोलंबा गर्ल्स हाई स्कूल की 700 से अधिक युवा छात्राओं ने खादी महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खादी को प्रमोट करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली अगस्त क्रांति मैदान से महात्मा गांधीजी के मुंबई मुख्यालय मणि भवन होते हुए स्कूल में आकर खत्म हुआ।

जिसमें अंडर प्रिविलेज समाज के उत्थान के लिए काम करने वाली एनजीओ ह्यूमैनिटेरियन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन (HWARF) ने खादी ग्राम उद्योग आयोग (KVIC) के साथ साझेदारी में इस अभियान का आयोजन किया। इस मौके पर KVIC के डाइरेक्टर योगेश भामारे, सेंट कोलम्बा स्कूल की हेड मिस्ट्रेस शुभदा केदारी, HWARF NGO की फाउंडर क्रिस्टीन स्वामीनाथन, ट्रस्टी राइजन स्वामीनाथन, प्रेम पंजाबी आदि शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य मौजूद थे।

इस अवसर पर हवार्फ़ (HWARF) की निदेशक पौर्णिमा जाधव सहित वृषाली वरोशे और स्कूल की टीचर सहित कई मान्यवर मौजूद रहे। जिन्होंने खादी के सांस्कृतिक महत्व और विरासत को दिखाने के लिए एक एग्जीबिशन लगाया जिसमें छात्रों ने खादी के कपड़े के पीछे के इतिहास, भूगोल और विज्ञान की जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने चरखे के उपयोग को दिखाया, जो एक प्रतिष्ठित चरखा है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है।

HWARF की फाउंडर क्रिस्टीन स्वामीनाथन ने बताया कि खादी का प्रचार कर हम अपने आने वाले जनरेशन को अपनी धरोहर दे रहे है और खादी का प्रचार हम 10 और जगहों पर करने वाले ताकि लोग अपनी धरोहर खादी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करे।

डायरेक्टर योगेश भाम्बरे ने बताया कि खादी के प्रचार करने से हमारी युवा पीढ़ी इसके बारे में रुचि लेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे तो देश मे एक बार और रोजगार बढ़ेगा और साथ ही हेड मिस्ट्रेस शुभदा केदारी ने बताया कि कैसे उनके स्कूल के बच्चों ने खादी पहनकर उसका प्रचार किया जिसे युवाओं की रुचि उसके लिए बढ़े और युवा भी अपने फैशन में उसको लाये और स्वदेशी बने।

वही खादी फॉर नेशन, खादी फ़ॉर फैशन खादी फॉर ट्रान्सफॉर्मरमेशन, बी वोकल फॉर लोकल बाय खादी एंड आत्मनिर्भर भारत के स्लोगन से पूरा माहौल गूंज उठा।

Tags: # Government and institutions engaged in promoting khadi

 302 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *