एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी के पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा के समर्थन में संपूर्ण ब्राह्मण समाज सामने आया है।
इसे लेकर 11 सितंबर को पूर्व मुखिया मिश्रा के आवास में ब्राह्मण समाज के दर्जनों पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता पहुंचे। पूर्व मुखिया ने पिछरी उत्तरी पंचायत की वर्तमान मुखिया कल्पना देवी द्वारा उनके उपर एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा केस कर फंसाने की बात कही। मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा बोकारो एसपी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है।
पूर्व मुखिया मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य जनों को बताया कि बीते माह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर यकायक मुखिया आ गई और कहने लगी कि झंडा मैं फहराऊंगी। जबकि वह दूसरी बार मुखिया बनी है, परंतु आगे इस तरह का मामला कभी नहीं आया।
उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय का 40 साल पहले उनके द्वारा स्थापना कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि झंडोत्तोलन के बाद बाहर निकलने के दौरान धमकी देकर मुखिया ने कहा कि मैंने डायन-बिसाही मामले में एक महिला को सुजा सुनाई तो मुझपर केस करवा दिया।
साथ ही चुनाव में भी मेरा साथ नहीं दिया, तुम्हें एससी-एसटी एक्ट में बढ़ियां से लपेट दूंगी। पूर्व मुखिया ने कहा कि गांव में शुरूआती दौर से ही शिक्षा व धार्मिक क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाता रहा हूं। मैं देवी मां की प्रतिदिन पूजा करता हूं, इस नाते महिलाओं को भी देवी का ही दर्जा देता हूं।
इस संबंध में संपूर्ण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र दूबे ने कहा कि पुलिस इस मामले में हर बिंदू से जांच के बाद ही आगे किसी तरह की कार्रवाई करें, अन्यथा संपूर्ण ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरने का काम करेगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पिछरी उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चिकू मिश्रा, गुलचंद मिश्रा व् संपूर्ण ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित थे।
174 total views, 2 views today