ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो पुलिस एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने 9 सितंबर को जिला के हद में बेरमो के नव पदस्थापित एसडीपीओ को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के बोकारो जिलाध्यक्ष सुनील उरांव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास, सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष भीमसेन प्रसाद, संयुक्त सचिव नौशाद अली आदि ने नव पदस्थापित बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह को तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीपीओ सिंह ने सभी एसोसिएशन के अधिकारियों को साधुवाद दिया और एक दूसरे से परिचित हुए। उन्होंने उपस्थित एसोसिएशन पदाधिकारियों को संगठन हित में ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। मौके पर उपस्थित गोमियां के अंचल निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने भी एसडीपीओ को बधाई दी।
165 total views, 1 views today