एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खान सुरक्षा निदेशक (डीएमएस) कोडरमा रीजन ने 7 सितंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएमएस ने डिपार्टमेंटल तथा आउटसोर्सिंग कार्य पद्धति में सुरक्षा नियमों के पालन के निर्देश दिए।
बताया जाता है कि डीएमएस कोडरमा एन पी देवडी के जारंगडीह परियोजना कार्यालय पहुंचने पर पीओ परमानंद गुईन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद डीएमएस सीधे खुली खदान व्यू पॉइंट पहुंचे। यहां उन्होंने आउटसोर्सिंग तथा विभागीय 11 सीम फेज में किए जा रहे उत्पादन के दौरान सुरक्षा नियमों की जानकारी ली।
वहीं डीएमएस अधिकारियों के साथ बंद भूमिगत खदान पांच नंबर के समीप आउटसोर्सिंग डंपिंग यार्ड गए। यहां उन्होंने निरीक्षण के पश्चात विभागीय अधिकारी एवं आउटसोर्सिंग प्रभारी को हॉल रोड चौड़ीकरण तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में सुधार सहित सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से एक भेंट के दौरान डीएमएस देवरी ने बताया कि परियोजना में निरीक्षण के क्रम में कुछ बातों को छोड़कर लगभग सब ठीक-ठाक पाया गया। उन्होंने कहा कि उनका यह रूटीन दौरा था।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खान सुरक्षा सीबी तिवारी, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, कोलियरी प्रबंधक बल गोविंद नायक, आउटसोर्सिंग के नोडल पदाधिकारी प्रबंधक नीरज कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज रंजीत उपाध्याय, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, आदि।
विद्युत विभाग के सहयोगी अभियंता आर एन पांडेय, सीनियर ओवरमेंन निर्मल कुमार, लक्ष्मण सिंह, वर्कमैन इंस्पेक्टर आरपी यादव, माइनिंग सरदार मोहम्मद निजाम अंसारी के अलावा राम मोहित सिंह, सुरक्षा प्रभारी उमेश्वर प्रसाद, आउटसोर्सिंग इंचार्ज जितेंद्र पांडेय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।
277 total views, 3 views today