गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर(वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक के हथसारगंज वस्ती के महादलित टोले में आग से बचाव के लिये 24 जून को अग्निशाम्न वैशाली के सौजन्य से नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरीये वैशाली जिले के अग्निशमन विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारी ने हाथसारगंज के रहिवासियों को बताया कि अगर इस भीषण गर्मी मे आग लग जाती है तो कैसे बचाव करेंगे। नाटक को बहुत रोमांचक तरीके से दिखाया गया। उन्होंने कहा कि हमलोग आये दिन न्यूज़ सुनते है कि आग लगने से गांव के गांव बर्बाद हो गया। इस लिए बचाव एवं जानकारी अति आवश्यक है।
इस अवसर पर वार्ड आयुक्त सह सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्स्ना कुमारी ने बताया कि ईश्वर न करे कि कही भी आग लगे। अगर फिर भी ऐसी घटना होती है तो सम्पर्क संख्या 0622 4274055 / 748500876 77पर वैशाली की जनता तुरन्त कॉल करे। ज्योत्सना ने बताया कि किसी भी आकस्मिक घटना के समय 112 पर भी पुलिस को कॉल किया जा सकता है।
343 total views, 1 views today